रायपुर । रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की श्रृंखला में आज एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3, नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31 में महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की मौसी जी माता गुण्डीचा के निवास स्थान के रूप में एक नवीन सामुदायिक भवन के निर्माण का भूमिपूजन विधिवत संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण परियोजना को ₹24 लाख की लागत से प्रारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के सामाजिक एवं सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देना है।
भूमिपूजन के अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने परंपरागत रीति-रिवाजों का पालन करते हुए श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा, “यह भवन महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की परंपरा एवं श्रद्धा से जुड़ा एक ऐतिहासिक प्रयास है। निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता और निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा।”
महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के इस भवन को लेकर वर्ष 2003 से क्षेत्रवासियों की मांग रही थी, जिसे लंबे समय से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा था। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा इस हेतु भूमि का आबंटन किया गया, जिससे इस बहुप्रतीक्षित निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ।
इसी क्रम में वृंदावन कॉलोनी में सामुदायिक भवन और रंगमंच निर्माण के कार्यों का भूमिपूजन भी संपन्न हुआ। विधायक ने बताया कि ये परियोजनाएँ ₹5 लाख की लागत से प्रत्येक निर्मित होंगी, जो क्षेत्र में सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन भवनों से सामुदायिक जीवन और आयोजनों को नई दिशा मिलेगी।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने जोन क्रमांक 3 के कमिश्नर रमेश जायसवाल को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए एवं उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ इन्हें दिसंबर 2025 तक पूर्ण किया जाए। विधायक मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले श्री रथ यात्रा महापर्व में महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी अपनी परंपरा के अनुसार गायत्री नगर धाम से निकलकर मौसी जी माता गुण्डीचा के घर में विश्राम करेंगे, जिससे श्रद्धालुओं को दिव्य आशीर्वाद प्राप्त होगा।
समारोह का संचालन वार्ड प्रतिनिधि रोहित साहू ने किया, जबकि नगर निगम जोन 3 के जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक पुरंदर मिश्रा के गुरुजी पंडित छगन लाल तिवारी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक के जनकल्याणकारी प्रयासों की सराहना की।
भूमिपूजन समारोह में नगर निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, जोन अध्यक्ष साधना प्रमोद साहू, जलकार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू, वार्ड पार्षद पुष्पा रोहित साहू और कृतिका जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।