Monday, December 9, 2024
HomeBig Breakingछत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 5...

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 5 ढेर

रायपुर । छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। राज्य के नारायणपुर जिले के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाके अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया है। दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

वहीं दो जवानों को भी गोली लगी है, घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर राजधानी रायपुर लाया गया है, जहां निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। घायल जवानों के नाम खिलेश्वर गावड़े , हीरमन यादव, दोनों डीआरजी के जवान है। हीरामन यादव के दोनों पैर की जांग में गोली लगी है, वहीं खिलेश्वर गावड़े के सिर और हाथ में चोट लगी है।

जानकारी के अनुसार कांकेर डीआरजी ,नारायणपुर डीआरजी , बीएसएफ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी ने बड़ा ऑपरेशन चलाया है, टेकामेटा और काखुर के जंगलों में मुठभेड़ अभी भी जारी है। दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। कांकेर एसपी आईके एलेसेला ने इसकी पुष्टि की है।

सुरक्षा बलों के हाथ लगी स्वचालित राइफल

जानकारी के अनुसार अभी तक से सर्च अभियान में पुलिस के हाथ एक स्वचालित राइफल लगी है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्‍सलियों की मौजूदगी की सूचना सुरक्षाकर्मियों को मिली थी, इस सूचना के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार सुबह 8 बजे सर्च अभियान शुरू किया। इस सर्च ऑपरेशन की शुरुआत जैसे ही हुई, नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई।

दोनों पक्षों में गोलीबारी 

बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले की डीआरजी, बीएसएफ और महाराष्ट्र के सी-60 कमांडोज की संयुक्त टीम द्वारा नक्सल संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य अभय को पकड़ने किए शुरू किए गए अभियान की हिस्सा थी।गौरतलब है कि ये मुठभेड़ आज सुबह आठ बजे के करीब सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच शुरू हुई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments