Sunday, December 22, 2024
HomeEntertainmentब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित एक्ट्रेस हिना खान 'बिग बॉस 18' के मंच...

ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित एक्ट्रेस हिना खान ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर पहुंचीं, सलमान खान ने ऑफ स्क्रीन बैठकर की बात

एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं और कई महीनों से अपना ट्रीटमेंट करवा रही हैं. इस बीच हिना खान ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर पहुंचीं. ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के लिए हिना शो का हिस्सा बनीं. इस दौरान सलमान खान ने एक्ट्रेस से ऑफ स्क्रीन बैठकर बात की जिसके बारे में खुद हिना खान ने बताया.

हिना खान ने सलमान खान के साथ ‘बिग बॉस 18’ के मंच से तीन तस्वीरें शेयर की हैं. ग्रे कलर का शाईनी ब्लेजर सूट पहने एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग दिख रही हैं. खुले बाल और गले में मल्टीलेयर नेकलेस पहने हिना सलमान खान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इन फोटोज के साथ हिना ने सलमान खान के लिए लंबा पोस्ट लिखा है और उनकी तारीफ की है.

हिना खान ने लिखा- ‘मैं सबसे विनम्र और दयालु सलमान खान के साथ अपनी मुलाकातों से हमेशा कुछ न कुछ वापस ले जाती हूं. हालांकि इस बार ये अलग था. शूटिंग के लंबे और थका देने वाले दिन के बाद उन्होंने मुझसे मिलने का जो कोशिश की, पूरे दिन खड़े होकर वही करते रहे जो वो करते हैं. सलमान ने सच में मेरे दिल को छू लिया. उन्होंने मुझे बुलाया और मुझे अपने पास बिठाया, एक घंटे तक, मेरे इलाज के हर छोटे विवरण के बारे में पूछा और जिस तरह से उन्होंने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश की, वो किसी भी चीज से अलग था.’

हिना ने आगे लिखा- ‘उन्होंने न सिर्फ अपना एक्सपीरियंस और नॉलेज शेयर की, बल्कि उन्होंने कहा कि मैं पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट शख्स बनूं. उन्होंने मुझे तसल्ली दी कि मैं ठीक हो जाऊंगा. मुद्दा ये है कि, उन्हें ये सब करने की जरूरत नहीं थी. लेकिन उन्होंने किया. वो जो है, वो कितना बिजी है. वो काम में कितने बिजी हैं. वे फिर भी पर्सनली से अपना सपोर्ट देने में कामयाब रहे. ये मेरे लिए सिर्फ सपोर्ट ही नहीं है. ये एक सीख भी है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी. आपके सलमान होने के लिए शुक्रिया. आपके लिए हमेशा मेरी बहुत रिस्पेक्ट है.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments