महायज्ञ में जुटी जनता, विधायक डॉ संपत अग्रवाल और मंत्री दयालदास बघेल ने सुनीं समस्याएँ-दिया समाधान का आश्वासन
जनचौपाल में समस्याएँ सुनीं, समाधान की राह खुली

बसना । बसना विधानसभा के ग्राम अंशुला में आयोजित महायज्ञ में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री एवं महासमुंद जिला प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल तथा बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने भाग लेकर आयोजन को गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री एवं विधायक ने जोंक नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की एवं तत्पश्चात सद्गुरु श्री सियाराम दास जी से आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
पूजन पश्चात आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने मंत्री बघेल के समक्ष स्थानीय समस्याओं को रखा तथा सामुदायिक भवन की आवश्यकता जताई। मंत्री दयालदास बघेल ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कलेक्टर और अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इससे ग्रामीणों ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि बसना विधानसभा उनका अपना परिवार है, और सद्गुरु श्री सियाराम दास जी का अंशुला ग्राम में आगमन पूरे क्षेत्र के लिए सौभाग्य का प्रतीक है। उन्होंने मंत्री दयालदास बघेल के साथ उपस्थिति को विकास के लिए शुभ संकेत बताते हुए कहा कि मंत्री दयालदास बघेल के आगमन से क्षेत्र के विकास में और प्रगति आएगी।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने विशेष रूप से विधायक डॉ संपत अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए यह कहा कि उनकी पहल के कारण ही सद्गुरु का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और साथ ही मंत्री दयालदास बघेल के आगमन से स्थानीय समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया।
आकस्मिक प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल और क्षेत्रीय विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने ग्रीन पंचायत सपोस निवासी पिथोरा के जनपद पंचायत अध्यक्ष ऊषा पुरुषोत्तम धृतलहरें के निवास स्थान में कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार भेंट मुलाकात की।
इस पावन महायज्ञ अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल , पिथोरा जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल,बसना जनपद उपाध्यक्ष मोहित पटेल , पिथौरा जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरे , सरपंच सपोस किशोर बघेल,निरंजन यादव , प्रहलाद पटेल,कामेश बंजारा,आकाश सिन्हा,त्रिलोचन भोई,स्थानीय पंचायत के सरपंच ,पंच,बसना मंडल ,साकरा मंडल , भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।