रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को 48 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया गया
बिहार से जुड़े तस्करी नेटवर्क का खुलासा, 5 लाख की गांजा खेप जब्त

रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांजा तस्करी में संलिप्त तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मूलतः बिहार राज्य के निवासी हैं। इनके कब्जे से कुल 48 किलो 360 ग्राम गांजा और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹5,00,000 है।
इस कार्रवाई को एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट एवं थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित इस विशेष दल ने गंज थाना क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के पास आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस को 20 जुलाई को विशेष सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में रेलवे स्टेशन क्षेत्र में मौजूद हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर एएसपी शहर लखन पटले, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल,डीएसपी क्राइम संजय सिंह और सीएसपी कोतवाली केशरीनंदन नायक ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
सूचना की तस्दीक के बाद गठित टीम ने बताये गए हुलिए के अनुसार व्यक्तियों को चिन्हित कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम प्रदीप कुमार सनोडिया, दिनेश गुप्ता और विनोद गुप्ता बताया, सभी निवासी पश्चिमी चंपारण, बिहार से है।
तलाशी में उनके बैग से गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह गांजा संबलपुर, उड़ीसा से लाए थे और रायपुर में इसकी बिक्री की योजना बना रहे थे।
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 179/25, धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में आगे बढ़ाया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- प्रदीप कुमार सनोडिया पिता स्व. भुजाराम सनोडिया उम्र 31 साल निवासी ग्राम रूपहीटाड़ थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार।
- दिनेश गुप्ता पिता यहारी गुप्ता उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम जिगनई थाना भिता जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार।
- विनोद गुप्ता पिता सतन गुप्ता उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम रूपही टाड़ थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार।