पुलिस मितान योजना को मिली गति, एसएसपी ने दी नई सदस्यों को बधाई
4000 से अधिक पुलिस मितान रायपुर में सक्रिय, जान बचाने में निभा रहे अहम भूमिका

रायपुर । जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं के दौरान त्वरित सहायता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस ने ‘पुलिस मितान’ योजना को सशक्त रूप से आगे बढ़ाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित समारोह में 115 नव नियुक्त मितानों को टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया और उनकी भूमिका की सराहना की गई।
एसएसपी डॉ. सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद पहला घंटा—जिसे ‘गोल्डन ऑवर’ कहा जाता है—घायल व्यक्ति की जान बचाने में निर्णायक होता है। इस दौरान त्वरित चिकित्सा सहायता से बचने की संभावना 90% तक बढ़ जाती है। उन्होंने मितानों से अपील की कि वे इस मौके पर आगे आकर सहायता प्रदान करें और घायलों की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभाएं।
रिपोर्ट में बताया गया कि सड़कों पर मवेशियों का झुंड बनाकर बैठना दोपहिया, तीन पहिया और साइकिल चालकों के लिए खतरा बनता है। पुलिस मितान इन मवेशियों को सुरक्षित रूप से सड़क से हटाकर यातायात को सुगम बनाएंगे। साथ ही, मवेशियों को सुरक्षा रेडियम कॉलर पहनाने की पहल भी दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहायक होगी।
कार्यक्रम में एसएसपी ने घोषणा की कि पुलिस मितान सदस्यों को पुलिस विभाग की ओर से निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस एवं हेलमेट प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए आगामी तिथि पर विशेष आयोजन किया जाएगा।
रायपुर जिले में अब तक लगभग 4000 लोगों को पुलिस मितान के रूप में शामिल किया जा चुका है, जो पुलिस के सहयोगी बनकर जनहित कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह एवं यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।