विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने परखीं धान खरीदी की व्यवस्थाएं,बोले-साय सरकार का संकल्प, किसानों को खुशहाली का विकल्प
किसानों के हक के लिए ग्राउंड जीरो पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल, जगदीशपुर धान खरीदी केंद्र में अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

बसना । क्षेत्र के जनप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने आज बसना विधानसभा के ग्राम जगदीशपुर स्थित धान खरीदी केंद्र (सोसाइटी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों एवं केंद्र के कर्मचारियों से सीधा संवाद कर जमीनी हकीकत जानी।
सोसाइटी का सूक्ष्मता से निरीक्षण करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार किसानों के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है। हमारी सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि अन्नदाताओं को अपनी उपज बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। 3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी और समय पर भुगतान का जो वादा हमने किया था, उसे हम पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं।
गुणवत्ता की जाँच के लिए विधायक डॉ. अग्रवाल ने स्वयं धान की ढेरी के पास जाकर नमी मापक यंत्र से धान की क्वालिटी और नमी की जाँच की।उन्होंने केंद्र में बारदाने की उपलब्धता, पेयजल व्यवस्था, छांव और तौल मशीनों (कांटा) के सत्यापन का अवलोकन किया।
विधायक ने वहां मौजूद किसानों से मुलाकात कर पूछा कि उन्हें टोकन काटने या धान बेचने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ. अग्रवाल ने समिति प्रबंधकों और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र पर आने वाले किसानों का सम्मान किया जाए और यदि कोई तकनीकी समस्या आती है, तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए ताकि किसानों को लंबा इंतजार न करना पड़े।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की इस सक्रियता और किसानों के प्रति उनकी संवेदनशीलता की ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से सराहना की। किसानों का कहना है कि विधायक स्वयं केंद्रों पर पहुँच रहे हैं, जिससे व्यवस्थाएं सुदृढ़ हुई हैं और बिचौलियों पर लगाम कसी गई है।
इस अवसर पर विधायक निज सचिव नरेंद्र बोरे, विधायक प्रतिनिधि सोनू छाबड़ा,रेमडा सरपंच प्रतिनिधि सोहन पटेल, हबेकांटा सरपंच त्रिलोचन भोई, विजय पटेल, किसान बंधु समेत धान उपार्जन केन्द्र के कर्मचारीगण स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



