2017 से फरार आरोपी सलीम खान आख़िरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा, बिलासपुर में गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिछले आठ वर्षों से फरार चल रहे आरोपी सलीम खान को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई में अमानत में खयानत के तहत वर्ष 2017 में अपराध दर्ज किया गया था।
मामले का संक्षिप्त विवरण
पीड़ित अजय कुमार दुबे ने थाना पंडरी, रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी श्री नाकोडा इस्पात, सिलतरा से 15.890 टन टीएमटी सरिया ट्रक क्रमांक CG-12 कराकर अमलीडीह भेजा गया था। लेकिन ट्रक चालक ने ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचकर, ट्रक मालिक मोहम्मद अतीक और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर एक अन्य ट्रक CG-04 ZC-6104 में माल पलट दिया। इस घटना पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 595/2017 के तहत धारा 407, 511, 34 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने मामले में पहले ही आरोपी मोहम्मद अतीक और अरविंद किस्पोट्टा को गिरफ्तार कर न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया था। लेकिन अन्य आरोपी सलीम खान घटना के समय से फरार था और उसकी लगातार तलाश जारी थी।
गहन खोजबीन के बाद रायपुर पुलिस ने आरोपी सलीम खान (35 वर्ष, निवासी मच्छाखंदा, सीपत, जिला बिलासपुर) को 13 मई 2025 को गिरफ्तार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।