ऑनलाइन सट्टा का पर्दाफाश: रायपुर में यश इलेक्ट्रॉनिक संचालक संजय करमचंदानी गिरफ्तार
महिला वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच पर चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, दो मोबाइल, नगदी व दस्तावेज जब्त


रायपुर । रायपुर पुलिस की एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा की संयुक्त टीम ने महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हुए यश इलेक्ट्रॉनिक के संचालक संजय करमचंदानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 777 एक्सचेंज नामक बेटिंग एप के माध्यम से सट्टा चला रहा था।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार जिले में जुआ एवं सट्टा पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 01 अक्टूबर को प्राप्त सूचना के आधार पर बनियापारा स्थित यश इलेक्ट्रॉनिक में छापा मारा गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय करमचंदानी (उम्र 43 वर्ष) बताया। उसके मोबाइल में 777 एक्सचेंज एप के माध्यम से न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप मैच पर सट्टा संचालित पाया गया। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, 5000 नगद, तीन एटीएम कार्ड, आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कुल 45,000 मूल्य की सामग्री जब्त की गई।
थाना तिल्दा नेवरा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 439/2025 अंतर्गत धारा 4(क) सार्वजनिक द्वयुत अधिनियम, छत्तीसगढ़ संशोधन अधिनियम 1976 एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है।