रक्षाबंधन 2025: पीएम मोदी की कलाई पर बंधी नन्ही छात्राओं की राखी, सेना के जवानों संग भी मनाया गया भाईचारे का पर्व

नई दिल्ली – रक्षाबंधन का पर्व इस वर्ष पूरे देश में भावनात्मक और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर दिल्ली के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं और ब्रह्माकुमारी संस्था की महिलाओं के साथ रक्षाबंधन मनाया।
छात्राओं ने बांधी राखी, पीएम मोदी ने जताया स्नेह
छोटी बच्चियों ने उत्साहपूर्वक प्रधानमंत्री की कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांधीं। एक बच्ची ने ‘मोदी अंकल’ के लिए मोर वाली राखी लाई थी, तो दूसरी ने प्रधानमंत्री से हाथों से हार्ट बनाने की फरमाइश की। पीएम मोदी ने बच्चों की हर इच्छा को स्नेहपूर्वक पूरा किया और उन्हें मिठाई खिलाई।
वीडियो हुआ वायरल
इस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पीएम मोदी बच्चों के साथ दिल का इशारा करते हुए नजर आए। उन्होंने पोस्ट किया, “आज के विशेष रक्षाबंधन समारोह की झलकियाँ। हमारी नारी शक्ति के निरंतर विश्वास और स्नेह के लिए आभार”।
सेना के जवानों को भी बंधी राखी
रक्षाबंधन के अवसर पर भारतीय सेना की दक्षिणी कमान और सप्त शक्ति कमांड के जवानों को भी बच्चियों और स्वयंसेवकों ने राखी बांधी। जयपुर सैन्य स्टेशन पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सैनिकों की कलाई पर राखी बांधकर देशभक्ति और सम्मान का संदेश दिया।
- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को भी नन्ही बच्चियों ने राखी बांधी।
- 1.5 लाख राखियां देशभर के दूरदराज पोस्टिंग पर तैनात सैनिकों को भेजी गईं, जिससे उनका मनोबल और सेवा का संकल्प और मजबूत हुआ।
नेताओं ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। सभी ने इस पर्व को भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक बताया।
रक्षाबंधन का महत्व
रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, जब बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। यह पर्व अब केवल पारिवारिक नहीं, बल्कि सैनिकों, पुलिस और समाजसेवकों के प्रति सम्मान का प्रतीक भी बन चुका है।