करवाचौथ पर ‘बंटी होरा की सौगात’: शहीद हेमु कालाणी वार्ड में महिलाओं के लिए निःशुल्क मेहंदी और उपहार
प्रतिवर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी हो रहा है भव्य आयोजन; 9 अक्टूबर को शिव मंदिर गार्डन में उमड़ेगी भीड़


रायपुर। राजधानी के शहीद हेमु कालाणी वार्ड में करवाचौथ के पावन पर्व पर महिलाओं के लिए एक बेहतरीन और खुशनुमा पहल की जा रही है। वार्ड के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व पार्षद बंटी होरा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी महिलाओं के लिए निःशुल्क मेहंदी लगाने और उपहार वितरण की विशेष व्यवस्था कर रहे हैं।
पति की लंबी उम्र की कामना के लिए मनाए जाने वाले इस महत्वपूर्ण त्यौहार को ध्यान में रखते हुए, पूर्व पार्षद बंटी होरा की ओर से यह सुविधा दिनांक 9 अक्टूबर को शाम 5 बजे से 8 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोजन का स्थल शिव मंदिर गार्डन, सेक्टर-1 देवेंद्र नगर होगा, जहाँ वार्ड की महिलाओं के लिए मेहंदी लगाने की पूरी व्यवस्था की गई है।
खुशियों को बढ़ाने का प्रयास:
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की पर्व की खुशियों को दोगुना करना और वार्ड में एक सामूहिक तथा खुशनुमा माहौल निर्मित करना है। मेहंदी लगवाने आने वाली सभी महिलाओं को आकर्षक उपहार वितरित किए जाएंगे, साथ ही उनके लिए स्वल्पाहार की भी उत्तम व्यवस्था पूर्व पार्षद द्वारा की जाएगी।
पंजीकरण आवश्यक:
सुविधा का लाभ लेने के लिए वार्ड की इच्छुक महिलाओं से अपील की गई है कि वे अपना नाम, मोबाइल नंबर और सेक्टर की जानकारी पूर्व पार्षद बंटी होरा के पास मोबाइल नंबर 7000741421 पर या व्हाट्सएप ग्रुप में दर्ज करा दें, ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जा सके। यह प्रयास न सिर्फ महिलाओं को त्यौहार में शामिल होकर उनकी खुशियों को बढ़ाता है, बल्कि सामाजिक समरसता का भी संदेश देता है।