Thursday, December 12, 2024
HomeChhattisgarhरायपुर में गांजा बेचते 3 गिरफ्तार,मोबाइल समेत 7 लाख का माल जब्त

रायपुर में गांजा बेचते 3 गिरफ्तार,मोबाइल समेत 7 लाख का माल जब्त

रायपुर । रायपुर में तीन युवक गांजा बेचते गिरफ्तार हुए है। आरोपी गांजे को खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इस दौरान पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को भनक लग गई। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पूरा मामला तेलीबांधा थाने का है।

तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि फूंडहर स्थित शिव मंदिर में पास एक कार में तीन युवक बैठे हुए हैं। जिन्होंने अवैध गांजा रखा है। वह गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर 3 आरोपी प्रदीप चौहान, ओंकार सेन, साकीर उस्मानी को पकड़ लिया। सभी आरोपी रायपुर के ही रहने वाले हैं।

7 लाख का माल जब्त

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार, आईफोन, 5 हजार नगद और 4 किलो गांजा जब्त किया गया है। जब्त माल की कीमत 7 लाख रुपए है। आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है। इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  • 01. प्रदीप चौहान पिता गजानंद चौहान उम्र 34 वर्ष निवासी कालीबाड़ी चौक सांई भोजनालय के पीछे थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर।
  • 02. ओमकार सेन पिता राजकुमार सेन उम्र 40 वर्ष निवासी भीम नगर छोटू सब्जी दुकान के पास अश्वनी नगर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।
  • 03. साकीर उसमानी पिता यूसुफ उसमानी उम्र 34 वर्ष निवासी छोटा पारा गर्ल्स स्कूल के पास थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments