ऑनलाइन ठगी के दो आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार: APK फाइल से हैकिंग कर 1.42 लाख की धोखाधड़ी
हैकिंग के जरिए फ़ोन-पे से ठगी: APK फ़ाइल बनी अपराध का हथियार

रायपुर । गरियाबंद पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल में APK फाइल भेजकर लोगों का फोन हैक कर खाते से पैसे उड़ाते थे।
आवेदिका ने 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल नंबर पर एक APK फाइल भेजी। फाइल पर क्लिक करते ही फोन हैक हो गया और उसके माध्यम से फोन-पे से 1,42,239 की राशि निकाल ली गई। सायबर सेल की मदद से फोन को सुरक्षित किया गया।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स से गिफ्ट वाउचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदे। प्रकरण में IPC की धारा 318(4) BNS व IT एक्ट की धारा 66(D) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
साइबर सेल व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी अमन कुमार मीणा (20) व अमित कुमार मीणा (18), निवासी अंगदपुर, उधमसिंह नगर, उत्तराखंड को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने दो लैपटॉप व तीन मोबाइल फोन खरीदना कबूल किया। जब्त सामग्री की कीमत 2.18 लाख आंकी गई है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।
गरियाबंद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजी गई APK फाइल या लिंक पर क्लिक न करें। ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।