Iran: इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में फिर मिसाइल से अटैक किया है. इस बार इजरायली सेना ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल की बिल्डिंग को टारगेट किया है. जब आईडीएफ की मिसाइल ने बिल्डिंग को हिट किया, उस समय एंकर न्यूज बुलेटिन पढ़ रही थी, जिसके बाद स्टूडियो में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और एंकर अपनी सीट छोड़कर भाग गईं. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है.
فوری: گزارشها حاکی از اصابت موشک به صدا و سیمای جمهوری اسلامی است.
BREAKING: A strike has reportedly hit Iran’s state broadcaster IRIB. https://t.co/rLvs2RyeQu pic.twitter.com/u1phwj0LI1— Aidin (@Aidin_FreeIran) June 16, 2025
इजरायल का यह मिसाइल हमला ईरान के सरकारी टीवी चैनल के परिसर में तब हुआ जब स्टूडियो में एंकर सहर इमामी न्यूज बुलेटिन पढ़ रही थी. मिसाइल हमले होते ही स्टूडियो पूरी तरह से कांपने लगा. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिसाइल हमला होने के तुरंत बाद एंकर सहर इमामी तुरंत अपनी जगह से उठकर सुरक्षित रूप से बाहर निकल जाती है. इसके अलावा वीडियो के बैकग्राउंड में अल्लाह हु अकबर के नारे भी सुने जा सकते हैं.
इजरायल ने ईरान के हमलों को लेकर कहा कि वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है, क्योंकि संघर्ष लगातार उग्र होता जा रहा है. इस बीच दोनों देश के नागरिक मिसाइल और ड्रोन हमलों से अपने जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की तरफ भाग रहे हैं.
इजरायली हमले से बचने के लिए ईरान के नागरिक राजधानी तेहरान को छोड़कर जा रहे हैं. ऐसे में तेहरान से बाहर निकलने वाले कई हाईवे पर भारी जाम लगा हुआ है. कई मील तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई है. लोग तेहरान में अपने घरों को छोड़कर दूर किसी छोटे शहरों और गांवों की ओर जा रहे हैं, ताकि वह उस जगह पर इजरायल के हमलों से खुद की और अपने परिवार की जान बचा सके.
उल्लेखनीय है कि इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने ईरान को धमकी दी है कि ईरान की ओर से इजरायल के तेल अवीव और यरुशलम पर बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले के बाद उसकी प्रतिक्रिया तेज और घातक हो सकती है. ऐसे में लोग अपनी जान बचाने में जुटे हुए हैं.
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोमवार (16 जून) को एक बयान जारी किया है. बयान में रक्षा मंत्री ने कहा, “जिस तरह से ईरान के खूनी तानाशाह ने इजरायल के नागरिकों के साथ किया है, उस तरह तेहरान के निवासियों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने का हमारा कोई इरादा नहीं है. लेकिन तेहरान के निवासियों के तानाशाही की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी और तेहरान में उन सभी इलाकों में अपने घरों को खाली करना होगा, जहां ईरानी शासन के ठिकानों और सुरक्षा ढांचों को निशाना बनाना हमारे लिए जरूरी होगा.” उन्होंने कहा कि हम इजरायल के नागरिकों की रक्षा करते रहेंगे.