रायपुर । होली के त्योहार को लेकर अम्बेडकर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ समेत समस्त सभी विभागों को विशेष निर्देश जारी किये हैं।
होली के समय किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं के संभावित प्रकरणों के आने के मद्देनज़र डॉ. संतोष सोनकर ने आपात चिकित्सकीय व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए निर्देश जारी किया है।
होली त्योहार के दिन 14 मार्च को शासकीय अवकाश होने के कारण अस्पताल में ओपीडी यानी बाह्य रोगी विभाग का संचालन नहीं होगा, केवल आपात चिकित्सा सेवा पूर्व की भांति 24 घंटे जारी रहेगी। आपात स्थिति में मरीजों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए सभी वार्डों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता बनाये रखने तथा सभी मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।
होली को देखते हुए अस्पताल के सुरक्षा गार्ड एवं बंदूकधारी गार्ड को सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए सिक्योरिटी सुपरवाइजर द्वारा विशेष निर्देश दिये गये हैं।
मरीजों को आवश्यकतानुसार डीकेएस अस्पताल स्थित सुपर स्पेश्यलिटि विभाग में भेजने के लिए अम्बेडकर अस्पताल से डीकेएस अस्पताल तक एम्बुलेंस परिवहन सेवा उपलब्ध रहेगी।