Sunday, April 20, 2025
HomeBig BreakingDGP अरुण देव गौतम ने थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देश

DGP अरुण देव गौतम ने थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देश

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक अरुण देव गौतम आकस्मिक निरीक्षण पर भिलाई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ थाने का विस्तृत भ्रमण किया । बल्कि वहां तैनात पुलिस स्टॉफ और अधिकारियों से भी बातचीत करी।डीजीपी को अचानक थानों में पहुंचे देख पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

DGP ने मीडिया से कही ये बात

मीडिया से बातचीत में डीजीपी अरुण देव गौतम ने साफ कहा कि यह दौरा पूरी तरह से अचानक था। इसका मकसद था थाना स्तर की कार्यप्रणाली को करीब से समझना और बुनियादी पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाना है। उन्होंने थाना प्रभारी और स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता से बेहतर संवाद स्थापित करें और अपराध नियंत्रण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएं।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी सुनवाई,दोषियों को दी जाएगी सख्त से सख्त सज़ा: अरुण देव गौतम

बातचीत के दौरान डीजीपी ने उस दिल दहला देने वाले मामले का भी जिक्र किया। जिसमें 6 साल की मासूम बच्ची के साथ अनाचार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। डीजीपी ने इस घटना को बेहद दुखद और समाज को झकझोर देने वाला बताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी और दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दिलाई जाएगी।

जताई गहरी चिंता

नशे के बढ़ते मामलों पर भी डीजीपी ने गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि युवाओं और बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इस लड़ाई में समाज की भागीदारी बेहद ज़रूरी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments