अवैध शराब परिवहन करते युवक गिरफ्तार,200 पौवा देशी शराब जब्त
गुलशन कुमार गेण्डरे के पास से 200 पौवा देशी शराब और बिना नंबर की एक्टिवा जब्त




रायपुर । रायपुर पुलिस की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना विधानसभा की संयुक्त कार्रवाई में एक युवक को अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 200 पौवा देशी शराब और बिना नंबर की एक्टिवा वाहन जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर जिले में अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 9 अगस्त को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना मिली कि थाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मांढर कच्ची रोड से एक व्यक्ति बिना नंबर की एक्टिवा में शराब लेकर मेन रोड की ओर जा रहा है।
सूचना के आधार पर ए.सी.सी.यू. और थाना विधानसभा की संयुक्त टीम ने मांढर मेन रोड पर संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम गुलशन कुमार गेण्डरे (36 वर्ष), निवासी दोन्देखुर्द दुर्गापारा, थाना विधानसभा, जिला रायपुर बताया।
टीम द्वारा आरोपी के थैले की तलाशी लेने पर उसमें देशी शराब की 200 पौवों की खेप बरामद हुई। शराब के परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज मांगने पर आरोपी ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 395/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जब्त शराब और वाहन की अनुमानित कीमत 70,000 बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।