रायपुर/धरसीवां । आदर्श गौरव ग्राम परसतराई से सरपंच पद प्रत्याशी निशा यज्ञदत्त साहू फलों सहित नारियल का पेड़ छाप चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में अपनी रणनीतियों के साथ उतरी है।
सरपंच पद प्रत्याशी निशा यज्ञदत्त साहू अपने घोषणा पत्र में दिए वादों को जनता के समक्ष रख रही है । निशा यज्ञदत्त साहू ने चर्चा करते हुए कहा कि गांववासी मेरा अपना परिवार है और मैं अपने परिवार के साथ हर परेशानी में खड़ी रहूंगी । गांव का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। निशा ने कहा कि गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई के साथ साथ महिलाओं के लिए भी कार्य करूंगी ।जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर कार्य कर सके।