Friday, February 7, 2025
HomeBig Breakingगोद में रशियन लड़की…3 स्कूटर सवारों को लगी टक्कर,हंगामे के बाद रायपुर...

गोद में रशियन लड़की…3 स्कूटर सवारों को लगी टक्कर,हंगामे के बाद रायपुर पुलिस ने बताई सच्चाई

रायपुर । राजधानी रायपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी युवती नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा करती नजर आ रही है, वहीं उसका साथी और पुलिसकर्मी उसे समझाइश देते दिख रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रशियन युवती का सड़क पर हाई वॉलेट ड्रामा देख सभी हैरत में पड़ गए। VIP रोड पर आधी रात को नशे में धुत वाहन चालक ने 3 स्कूटी सवार को ठोका दिया। जिसके बाद कार से एक रशियन युवती बाहर उतरी और लोगों को अपनी भाषा में बुरा भला बोलने लगी। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार कई मीटर दूर जाकर गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तेज रफ्तार इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को सामने से टक्कर मार दी। जिसके बाद तीनों युवकों को गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती किया गया। कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे और दोनों ही नशे में धुत थे।

इस वीडियो के साथ जो मैसेज वायरल हो रहा है, उसने बताया जा रहा है कि यह विदेशी युवती रशियन (रूस की) है, जो एक शख्स की गोद में बैठकर कार चला रही थी। इसी दौरान शहर के VIP रोड इलाके में उनकी कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं हादसे के बाद विदेशी युवती ने सड़क पर जमकर हंगामा भी मचाया।

वीडियो के साथ लिखे मैसेज में बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों बेहद नशे में थे और भारत सरकार लिखी हुई इंडिका कार को चला रहे थे। हालांकि घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि विदेशी युवती रूस (रशियन) की न होकर उज्बेकिस्तान की है।

अब इस मामले में पुलिस का बयान सामने आया है। इस बारे में जानकारी देते हुए रायपुर शहर के सिटी ASP लखन पटेल ने बताया कि ‘रायपुर शहर के तेलीबांधा थानाक्षेत्र में VIP रोड पर एक एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें एक कार ने स्कूटर सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें तीन युवकों को गंभीर चोटें आई हैं।’

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि ‘कार को उज्बेकिस्तान की महिला नोदिरो सत्तारोवा चला रही थी, जो कि 30 जनवरी से वीजा पर छत्तीसगढ़ में थी और अपने साथी भावेश आचार्य के साथ उसकी कार से कहीं जा रही थी। दोनों पूरी तरह से नशे में थे। युवक ने यह जानते हुए भी कि लड़की ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी है, उसे कार चलाने दिया, जिसके चलते यह एक्सीडेंट हो गया।’

पुलिस ने बताया कि ‘इस मामले में दोनों कार सवारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और दोनों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। उनके पैर फ्रैक्चर होने के साथ ही कमर में भी फ्रैक्चर हुआ है, साथ ही अलग-अलग जगहों पर भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments