सेलून कर्मचारी पर चाकू से हमला, चार आरोपी गिरफ्तार
आर्यन युनिक सेलून में 5,000 रुपये की मांग को लेकर हमला, एक बालक सहित चार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोवा स्थित आर्यन युनिक सेलून में कार्यरत कर्मचारी पर चाकू से हमला करने वाले तीन युवकों और एक किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित मेराज आलम ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 23 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12 बजे चार युवक—सरबाज, मारी सेठ, सोहेल और एक अन्य—सेलून में घुसकर 5,000 की मांग करने लगे। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उन्होंने गाली-गलौज की और चाकू से हमला कर दिया। हमले में मेराज घायल हुआ, साथ ही दुकान में मौजूद एक अन्य व्यक्ति के साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने मेराज की शिकायत पर अपराध क्रमांक 287/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 115(2), 119(1), 296, 351(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। अंततः दुर्गेश मारकण्डेय उर्फ मारी सेठ, सोहेल खान, सरबाज खान और एक विधि संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू भी जब्त किया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी सरबाज खान के विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट का मामला दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. दुर्गेश मारकण्डेय उर्फ मारी सेठ (24), निवासी रामलीला चौक, खम्हारडीह
2. सोहेल खान (22), निवासी गांधी नगर, पंडरी
3. सरबाज खान (23), निवासी प्रेम नगर, मोवा
4. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक (नाम गोपनीय)



