Tuesday, March 11, 2025
HomeBig Breakingभाजपा जिला पंचायत सदस्यों को फॉर्च्यूनर, इनोवा, स्कॉर्पियो देने का लालच दे...

भाजपा जिला पंचायत सदस्यों को फॉर्च्यूनर, इनोवा, स्कॉर्पियो देने का लालच दे रही : सुशील आनंद शुक्ला

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जिला पंचायतों में बिना बहुमत के भी भाजपा का अध्यक्ष बनाने के लिये कांग्रेस समर्थित सदस्यों पर सरकार द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्यों की खरीद फरोख्त करने के लिये सदस्यों को चार चक्का गाड़ी देने का आफर दिया जा रहा है। भाजपा के द्वारा इनोवा, फार्चुनर, स्कार्पियो जैसे गाड़ी का लालच दिया जा रहा है। ताकि सदस्यों को भाजपा के पक्ष में लाया जा सके। भाजपा सत्ता का दुरूपयोग कर रही है, कांग्रेस समर्थित सदस्य और जो निर्दलीय कांग्रेस विचारधारा के जीते है उन्हे कलेक्टर एवं एसपी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से उठाया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा त्रिस्तरीय चुनाव मे पूरी तरह पराजित हो चुकी है। जिला पंचायत में कांग्रेस के 18 जिला अध्यक्ष बनने की स्थिति है। 7 जगह कांग्रेस के समर्थित सदस्य के सहयोग से अध्यक्ष बनने जा रहे है। भाजपा पंचायती राज के जनादेश को पलटने का षडयंत्र कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि तीनों चरण में कांग्रेस के कुल 234 जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीत कर आये है। जनपद पंचायतों एवं सरपंचों के चुनावों में भी कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार भाजपा से अधिक चुनाव जीत कर आये है। जनपद पंचायत में कुल 2932 क्षेत्रों में से कांग्रेस के 1761 सदस्य चुनाव जीत कर आये है। सरपंचों के 10187 गांवों में से 6985 कांग्रेस समर्थित सरपंच चुनाव जीत कर आये है। ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments