रायपुर/धरसीवां। नगरीय निकाय चुनाव खत्म होने के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है। पंचायत चुनाव 3 चरणों में संपन्न किया जाएगा ।
धरसीवां ब्लॉक के सारा गांव में 20 फरवरी को वोटिंग होगी। पंचायत चुनाव के लिए पूरे गांव में रैली जनसंपर्क लगातार चल रहा है ।
जनपद पंचायत धरसीवां क्षेत्र क्रमांक 7 पर जनपद सदस्य के लिए भानुप्रताप साहू जिनका चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड तख्ता है।भानुप्रताप साहू ने अपनी चुनावी रणनीतियां बताते हुए कहा कि सबसे पहले तालाब का सौंदर्यीकरण करूंगा। तालाब में इतनी गंदगी है कि पैर भी नहीं रख सकते।
आइए सुनते है क्या कहा भानुप्रताप साहू ने…