Friday, May 9, 2025
HomeBig Breakingयूथ कांग्रेस नेता पर छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करने का आरोप,FIR दर्ज

यूथ कांग्रेस नेता पर छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करने का आरोप,FIR दर्ज

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस नेता सार्थक शर्मा पर युवती ने छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। युवती ने इस संबंध में डीडी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 78, 74 और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सार्थक शर्मा की पहचान एक युवती से 2018 में हुई थी। वह युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। 2020 से युवती ने सार्थक शर्मा से बात करना बंद कर दिया था। जिसके बाद वो शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था और मानसिक प्रताड़ित कर रहा था। साथ ही समाज में बदनाम कर रहा था । युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह 14 फरवरी को कॉलेज से लौट रही थी, तब सार्थक ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ लिया और गलत तरीके से छूने लगा।

विरोध करने पर उसने धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो उसकी शादी नहीं होने देगा और समाज में बदनाम कर देगा। इतना ही नहीं आरोपी ने उसकी फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी भी दी।डर के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी । पर अब जब बर्दाश्त से बाहर बाते हो गई तब 17 मार्च को थाना डी डी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई।

युवती की शिकायत पर डीडी नगर थाना पुलिस ने फिलहाल भारतीय न्याय संहिता की धारा 78, 74 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments