रायपुर । नगरीय निकाय चुनाव 2025 के मतदान के बाद हेमू कालाणी वार्ड क्रमांक 28 से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी कृतिका जैन ने कहा कि वार्ड मेरा परिवार है । परिवार का पूरा साथ,प्यार और आशीर्वाद मिला है । कृतिका ने कहा कि मुझे भारी मतों से जीत हासिल होगी ।
जनता का आभार व्यक करते हुए कहा कि मैं उन सभी को आभारी हूं जिन्होंने साथ दिया और विश्वास किया। मै उनके विश्वास पर खरी उतरूंगी।आने वाले 5 साल उन्हें कोई समस्या नहीं होगी।
क्या कुछ कहा भाजपा पार्षद प्रत्याशी कृतिका जैन ने सुनते है ….