Saturday, May 10, 2025
HomeBig Breakingरायपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,1000 पुलिस बल, ITMS के कैमरों एवं...

रायपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,1000 पुलिस बल, ITMS के कैमरों एवं ड्रोन से चप्पे चप्पे पर रहेगी नजर 

रायपुर । होली त्यौहार के मद्देनजर आज एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रशांत शुक्ला, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारियों सहित रायपुर पुलिस व यातायात पुलिस के सैकड़ों अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

विज्ञापन ……




रूट क्रमांक 01-

पुलिस लाईन-धमतरी गेट-कालीबाड़ी चौक-मालवीय रोड-जयस्तंभ चौक-शारदा चौक तात्यापारा चौक-बढ़ई पारा-रामसागर पारा-राठौर चौक-तेलघानी नाका अग्रसेन चौक-आमापारा चौक लाखेनगर चौक-पुरानी बस्ती थाना के सामने बुढेश्वर चौक-कैलाशपुरी ढाल-मठपारा बजरंग चौक-शीतला मंदिर चौक-नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर तिराहा-भाठागांव चौक रिंग रोड 01-संजय नगर बकरा मार्केट-संजय नगर मार्ग-संजय नगर झण्डा चौक-टिकरापारा थाना तिराहा सिद्धार्थ चौक-पुलिस लाईन पिछला गेट कालीबाड़ी चौक-टीआई चौक कोतवाली चौक-छोटापारा-फायर ब्रिगेड चौक-महिला थाना चौक-आरआई गेट-पुलिस लाईन वापस।

रूट क्रमांक 02 –

पुलिस लाईन से रवाना होकर धमतरी गेट-कालीबाड़ी चौक-मालवीय रोड-जयस्तंभ चौक मौदहापारा के. के. रोड-फाफाडीह चौक-स्टेशन चौक-तेलघानीनाका-राम नगर पहाड़ी चौक गुड़ियारी गुड़ियारी पड़ाव मारूति मंगलम भवन-शिवानंद नगर तिराहा-पैराडाईज होटल डीआरएम आफिस वाल्टेयर लाईन-पीली बिल्डिंग- मंडी गेट कपड़ा मार्केट तिराहा एक्सप्रेस वे ब्रिज के पहले लेफ्ट टर्न-गुरू गोविंद सिंह नगर-ताज नगर-नूरानी चौक-केनाल रोड-पंडरी केनाल चौक-भारत माता चौक-आनंद नगर चौक-पंचशील नगर चाौक-कटोरा तालाब चौक पीडब्ल्यूडी चौक-आर. आई. गेट- पुलिस लाईन वापस।

शांति बनाने 1000 पुलिस बल की चप्पे चप्पे पर सघन पेट्रोलिंग 

इसके साथ ही होली त्यौहार में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर रायपुर पुलिस द्वारा 150 से अधिक फिक्स पाईंट लगाने के साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी, बाईक पार्टी, क्यू.आर.टी. सहित जिले में लगभग 1,000 पुलिस बल लगाकर चप्पे-चप्पे में लगातार सघन पेट्रोलिंग की जा रहीं है तथा आई.टी.एम.एस. के कैमरों एवं ड्रोन के माध्यम पूरे शहर में लगातार नजर रखीं जा रहीं हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments