विजिबल पुलिसिंग: रायपुर की सड़कों पर उतरे एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।
सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों और चाकूबाजों के खिलाफ रायपुर पुलिस सख्त, संदिग्धों की हुई धरपकड़।

रायपुर । राजधानी रायपुर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस ने ‘विजिबल पुलिसिंग’ पर जोर देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में 18 दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह स्वयं सड़कों पर उतरे और शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
एसएसपी ने खुद संभाली कमान
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने लाखेनगर चौक से पैदल मार्च शुरू किया, जो पुरानी बस्ती चौक, बूढेश्वर चौक, बूढ़ा तालाब गणेश मंदिर चौक से होते हुए चांदनी चौक तक पहुँचा। इस दौरान उन्होंने तैनात पुलिस बल और चेकिंग प्वाइंट्स का निरीक्षण किया। एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाए।
नशेड़ियों और असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई
अभियान के तहत पुलिस टीमों ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों, पार्कों और सार्वजनिक मैदानों में संदिग्ध रूप से जमवाड़ा लगाने वालों की तलाशी ली। विशेष रूप से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों, सूनसान इलाकों में नशे का सेवन करने वालों और वाहनों में धारदार हथियार (चाकू) लेकर घूमने वाले संदिग्धों की सघन चेकिंग की गई। 112 की टीमों और गश्ती वाहनों ने शहर के कोने-कोने में पेट्रोलिंग कर सुरक्षा का अहसास कराया।
वरिष्ठ अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस पैदल पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.आर. पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक (पुरानी बस्ती) राजेश देवांगन समेत पुरानी बस्ती, डी.डी. नगर और आजाद चौक के थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। रायपुर पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा ताकि आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें।



