Sunday, February 23, 2025
HomeBig Breakingछत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय पहुंचे महाकुंभ,महाकुंभ त्रिवेणी संगम में किया...

छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय पहुंचे महाकुंभ,महाकुंभ त्रिवेणी संगम में किया स्नान

रायपुर । सनातन के सबसे बड़े पर्व प्रयागराज महाकुंभ में पूरी देश-दुनिया आस्था की डुबकी लगा रही है। ऐसे में आज गुरुवार (13 फरवरी) को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी कैबिनेट और बीजेपी के सांसद, विधायकों के साथ महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे।आज सुबह आठ बजे तमाम नेता रायपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

प्रयागराज कुंभ में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ कैबिनेट का जो कार्यक्रम जारी हुआ है, उसके मुताबिक सुबह सात बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी कैबिनेट और बीजेपी के सांसद, विधायकों के साथ रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां सुबह आज बजे विशेष विमान द्वारा सभी नेता प्रयागराज के लिए रवाना हुए। इसके बाद सुबह करीब 9:30 बजे विशेष विमान प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचा।

विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कांग्रेसियों पर कसा तंज

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस के बाकी विधायकों के महाकुंभ नहीं जाने पर तंज कसा।वे बोले- जिनके तकदीर में नहीं है वो कुंभ नहीं जा रहे हैं। तकदीर वाला ही कुंभ जा रहा है। तकदीर डॉ रमन सिंह नहीं लिख सकता। जिनके तकदीर में नहीं है वो खारून में भी डुबकी लगा सकते हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी कैबिनेट ओर सांसद,विधायकों ने महाकुंभ संगम में स्नान किया। प्रदेश वासियों की खुशहाली की करी कामना।

कांग्रेस ने साधा निशाना

बीजेपी के आमंत्रण से भड़की कांग्रेस ने इसे धार्मिक यात्रा के बजाय वोट बैंक की यात्रा करार दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम आस्था और राजनीति को अलग-अलग रखते हैं, लेकिन बीजेपी धर्म की राजनीति ही करती आई है। बघेल ने कहा कि बीजेपी नेताओं की महाकुंभ यात्रा भी वोट बैंक की यात्रा है।

मीडियाकर्मियों ने भूपेश बघेल से वरिष्ठ भाजपा नेता रमन सिंह के उस बयान के संदर्भ में सवाल पूछ दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिनकी तकदीर में होता है, उन्हीं लोगों को कुंभ में जाने का सौभाग्य प्राप्त होता है। इस पर भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि मतलब ओपी चौधरी, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर इनकी किस्मत में नहीं है।

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि बात अगर सौभाग्य की ही है, तो मुझे लगता है कि यह तो भगवान पर ही निर्भर करता है। किसको बुलाना और किसको नहीं बुलाना है, यह तो सब मैया के ऊपर निर्भर करता है, वह किसी को भी बुला सकती हैं। जब कभी मैया बुलाती हैं, तो मैं जाता हूं। मैं जाने में कोई गुरेज नहीं करता।

रमन सिंह पर किया कटाक्ष

वहीं, उन्होंने रमन सिंह के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जो लोग यह कह रहे हैं कि इन लोगों की किस्मत में ही गंगा मैया में जाना नहीं लिखा है, तो मैं ऐसे लोगों के संदर्भ में यह कहना चाहूंगा कि क्या उनका मैल अभी तक धुला नहीं है। आप गंगा नहाने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक आपके मन का मैल नहीं धुला है, तो आप किस बात के लिए गंगा मैया में स्नान कर रहे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना में हुए घोटाले के संदर्भ में कहा कि अभी तक इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई हुई है?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments