रायपुर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास में सीबीआई की छापेमारी की निंदा की। उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताया। उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया है।
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, “छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा बार-बार परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश की छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है।”
उन्होंने कहा, “प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “पहले ईडी फिर सीबीआई – जांच एजेंसियों को भाजपा की बी टीम बनकर काम करने से फुर्सत ही नहीं है। अभी हाल में ईडी द्वारा विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को रिपोर्ट खुद सरकार को जब दिखानी पड़ी, तो निश्चित हो गया कि यह केवल धमकाने और परेशान करने का हथियार बना हुआ है।”
उन्होंने अपने पोस्ट के अंत में कहा, “भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है।”
सचिन पायलट ने भी इस संबंध में अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट किया है। CBI की टीम पहुंच गई है यह कोई संयोग नहीं है।इससे पहले भी ED ने कार्यवाही की थी ।यह स्पष्ट हो गया कि राजनीतिक द्वेष से प्रेरित होकर ये सब करवाया जा रहा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर सीबीआई ने बुधवार सुबह छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह रेड रायपुर और दुर्ग में जिले स्थित उनके भिलाई निवास में चल रही है। सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के आवास पर मौजूद है।
सीबीआई की टीम दो गाड़ियों में सवार होकर भूपेश बघेल के घर पहुंची। इसके अलावा, सीबीआई ने पूर्व सीएम बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर भी रेड की है।
साथ ही, आईपीएस अधिकारी आरिफ शेख और आईपीएस अफसर अभिषेक पल्लव के घर भी रेड की खबर है।