रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत गुढियारी थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व गुढियारी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गोंदवारा ओवर ब्रिज के नीचे छापेमारी कर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी राजकुमार कोसरिया (28 वर्ष) निवासी अशोक नगर बाजार पारा, गुढियारी के कब्जे से 1.100 किलोग्राम गांजा और 13,500 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। मामले में थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 300/25, धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गोंदवारा ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति बैग में गांजा रखकर बिक्री कर रहा है। मौके पर पहुंचकर टीम ने सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित कर हिरासत में लिया। तलाशी में उसके बैग से गांजा बरामद हुआ ।