Friday, March 14, 2025
HomeBig Breakingअपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान : 253 आरोपियों को भेजा गया जेल,...

अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान : 253 आरोपियों को भेजा गया जेल, 250 पर बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

रायपुर । होली त्यौहार के दौरान अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना के बलों के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाते हुए चाकूबाजों, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान कार्यवाही के दौरान 03 दिवस में 12 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट, 01 आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, तथा चाकूबाजों, गुण्डा/निगरानी बदमाश, असमाजिक तत्वों, अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों एवं संदिग्धों सहित 240 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत इस प्रकार कुल 253 आरोपियों को जेल भेजा गया।

इसके साथ ही 65 गिरफ्तारी एवं 44 स्थायी वारंटो की तामिली की गई तथा 250 आरोपियों के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही की गई।

अपराधिक, शरारती एवं उपद्रवी तत्वों को हाजिर कर सख्त हिदायत दी गई है कि वे लोग किसी प्रकार का बदमाशी ना करें एवं अपराधों से दूर रहे अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

रायपुर पुलिस आम जनता हेतु सदैव मुस्तैद व तत्पर है। रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि होली उत्सव को शांति पूर्वक मनाते हुये रायपुर पुलिस का सहयोग करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments