Tuesday, March 11, 2025
HomeBig Breakingजगुआर कार में ऑनलाईन सट्टा खिला रहे 2 सटोरिये विकास और सौरभ...

जगुआर कार में ऑनलाईन सट्टा खिला रहे 2 सटोरिये विकास और सौरभ गिरफ्तार,पुलिस पहले भी निकाल चुकी विकास का जुलूस

रायपुर । डी डी नगर थाना पुलिस ने बुधवार को भारत बनाम आस्ट्रेलिया के बीच हो रहे क्रिकेट मैच को लेकर जगुआर कार में दो सटोरिए ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे तभी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की। दोनों को रंगेहाथों पकड़ा। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी विकास अग्रवाल और सौरभ जैन रायपुरा चौक के पास जगुआर कार के भीतर बैठकर भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने जब मोबाइल को चेक किया तो classicexch.99.com नाम की वेबसाइट में आईडी लेकर सट्टा खिलाते पाए गए।

बताया जा रहा है कि रेड में सट्टा लगाने वालों की भी डिटेल मिली है, जिसकी भी जांच की जा रही है। इसके अलावा एक आईफोन, एक एंड्राइड मोबाइल, 2 लाख रुपए कैश के साथ 32 लाख रुपए का मशरुका जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपी

  • 01. सौरभ जैन पिता सुभाष जैन उम्र 36 साल साकिन सेक्टर 01 हनुमान मंदिर गली गोल चौक के पास थाना डी.डी.नगर रायपुर।
  • 02 विकास कुमार अग्रवाल पिता पवन कुमार अग्रवाल उम्र 42 साल साकिन गुढियारी, उमा डेयरी के पास मकान नंबर 590 लक्ष्मी निवास थाना गुढियारी जिला रायपुर

क्या था गोलीकांड

विकास अग्रवाल रायपुर के गुढियारी का रहने वाला है। 10 फरवरी 2024 को हाइपर क्लब के पार्किंग ग्राउंड में विकास अग्रवाल और भाटागांव के रोहित तोमर के बीच विवाद हुआ। दोनों के बीच किसी युवती से पुराने प्रेम संबंध की बात को लेकर बहसबाजी हो गई।

इस दौरान रोहित तोमर ने गुस्से में विकास की कार में साथी के साथ मिलकर तोड़फोड़ कर दी। उसने विकास के साथ धक्कामुक्की भी की। घटना के बाद विकास ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर रोहित की तरफ फायरिंग कर दी। रोहित ने जमीन पर बैठकर अपनी जान बचाई। हालांकि घटना में किसी को चोट नहीं आई थी।

विकास ने रोहित पर आरोप लगाया था कि, उसने अपनी कार में रखे क्रिकेट बैट से उस पर हमला किया। रोहित के साथ उसका दोस्त सारंग मंधान भी शामिल था। इसके अलावा बीयर की बोतल से सीने पर वार किया। बोतल कोहनी पर लगी और खून निकलने लगा। विकास ने कहा था कि उसने अपने बचाव में हवाई फायर किया है।

वहीं, रोहित का आरोप था है कि विकास ने उसके सिर पर फायर किया था, जिससे उसकी मौत हो जाए, लेकिन वो नीचे बैठ गया। इसलिए गोली उसे नहीं लगी। उसकी जान बच गई। तेलीबांधा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज किया था।

पुलिस ने सिर मुंडवाकर निकाला था जुलूस

हाइपर क्लब गोलीकांड के बाद आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला था। इस दौरान आरोपियों का सिर आधा मुंडवा दिया गया था। इसके अलावा उनके कपड़े भी फटे हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने हाइपर क्लब पर भी एक्शन लिया था। इस घटना में रोहित तोमर, विकास अग्रवाल के अलावा सारंग मांधान और एक साथी अमित तनेजा गिरफ्तार हुए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments