रायपुर। थाना मौदहापारा पुलिस ने एक शातिर बदमाश को स्टील के धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। आरोपी की पहचान रामू राय (उम्र 52 वर्ष), निवासी जोरा पारा, ठाकुर देव मंदिर के पास के रूप में हुई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी शारदा चौक स्थित RDA बिल्डिंग के पीछे आम लोगों को चाकू लहराकर डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक यामन देवांगन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से हिरासत में लिया।
जांच के दौरान आरोपी के पास से एक स्टील का धारदार चाकू बरामद किया गया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 125/2025 के अंतर्गत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह के दिशा-निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक केसरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण में संचालित अभियान का हिस्सा रही, जो शहरी क्षेत्र में आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।