यातायात पुलिस का ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान,14 वाहन चालकों का वाहन जप्त,लाइसेंस निरस्त

रायपुर । एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के आदेशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा कल देर रात अटल नगर नवा रायपुर ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया ।चलाया गया ।
विशेष अभियान शहर के तीन प्रमुख स्थान श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निग नवा रायपुर में बेरिकेटिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिसमें यातायात पुलिस एवं थाना तेलीबांधा, मंदिर हसौद एवं राखी स्टॉफ द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 14शराबी वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा गया। जिसने 11 कार 02 मोटरसाईकिल एवं 01 हाइव वाहन शामिल है।
बता दे कि शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालक सबसे बड़ी बाधा है। नशे की हालत में होने के कारण स्वयं तथा दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है। ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही हेतु रायपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती है। इसी क्रम में 15 फरवरी को श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निग नवा रायपुर में बेरिकेटिंग कर चेकिंग अभियान चलाया कर 14नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया।सभी वाहन चालको का लाइसेंस भी निलंबन हेतु परिवहन कार्यालय भेजा जायेगा।
शराब चेकिंग में पकड़े गए वाहन एवं चालक निम्नानुसार है:-
- 01. कार CG04NZ3450 प्रश्वर जिंदल s/o नरेश जिंदल शंकर नगर रायपुर
- 2. कार 23 BH 3299 विक्की गिरी s/o रविन्द्र गिरी भोपाल MP
- 3. कार CG04NR7799 रोहित जैन s/o राज जैन रायपुर
- 4. हाइव CG04PG2713 अरुण टंडन s/o उमाशंकर टंडन मंदिर हसौद
- 5. कार CG04ME9694 अमन खरे s/o R C खरे संतोषी नगर रायपुर
- 6. एक्टिवा CG04MW7371 आरत क्षत्रि s/o D R क्षत्रि शांति नगर रायपुर
- 7. कार CG047816 हर्ष अग्रवाल s/o हरि अग्रवाल VIP रोड रायपुर
- 8. कार CG 04 MN 2146 डॉ अमित पटेल s/o दर्शन पटेल मेकाहारा रायपुर
- 9. कार CG 04 MG 4324 शीतम सिंग s/o भगत सिंह
- 10. कार CG 04 NF 1379 स्माइल साह s/o समग्रउद्दीन साह खमतराई रायपुर
- 11. कार CG 04 ND 1087 गौतम सोनी s/o हेमंत सोनी इन्द्रप्रस्त रायपुर
- 12. कार CG04B5522 गजेंद्र साहू सुंदर नगर रायपुर
- 13. मो.सा. CG04PV4292 हेमंत s/o दुष्यंत अवंती विहार रायपुर
- 14. कार CG 04 AP 6999 रामकृष्ण राजू s/o सत्यनारायण राजू तिल्दा नेवरा