रायपुर । रायपुर में शानदार बदलाव होने का रहा है। महाकाल के तर्ज पर महादेवघाट को नया रूप देने की तैयारियां चल रही हैं। प्रसिद्ध महादेव घाट के शिव मंदिर और नदी के तट पर मंदिर के पीछे भव्य कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर होगा, जहां की खूबसूरती पर्यटकों को भी खूब भाएगी। इसका ऐलान सरकार की तरफ से किया गया है। यह प्रोजेक्ट रायपुर नगर निगम की तरफ से तैयार किया जाएगा। महादेव कॉरिडोर के लिए आसपास जो दुकानें हैं उस एरिया को भी व्यवस्थित किया जाएगा।
रायपुर को पर्यटन के तौर पर विकसित करने की तैयारी
रायपुर पश्चिम विधानसभा से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर को पर्यटन के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इसके लिए महादेव कॉरिडोर अहम साबित होगा । इसकी तैयारी लंबे समय से चल रही थी। महादेव घाट रायपुर का महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए यहां पर्यटन स्थल बनेगा तो एक नई दिशा मिलेगी।
महादेव कॉरिडोर के बाद विसर्जन कुंड से होते हुए टाटीबंध के आगे चंदनीडीह की तरफ एक डबल ले रोड का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। इस पर भी अगले महीने से पीडब्ल्यूडी का सर्वे शुरू होगा, इसके बनने के बाद आधे से ज्यादा ट्रैफिक डायवर्ट होगा, जिसका फायदा आम लोगों को मिलेगा।
Video:इस तरह दिखेगा रायपुर का महादेवघाट कॉरिडोर……
रायपुर को मिलेगी और खूबसूरती
रायपुर में बनने वाले महादेव कॉरिडोर को लेकर यहां के आसपास दुकानों को भी व्यवस्थित किया जाएगा। इसलिए यहां की दुकानों को हटाया नहीं जाएगा, बल्कि उनको और तरीके से जमाया जाएगा। ताकि यहां का आर्कषण और बढ़ सके।
इस दिशा में नगर निगम के अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है। क्योंकि महादेव मंदिर का स्वरूप फिलहाल ऐसा है जो दूर से दिखाई नहीं देता है। लेकिन जैसे ही कॉरिडोर का निर्माण होगा तो यह दूर से ही स्पष्ट दिखाई देना शुरू हो जाएगा।