छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी बड़े अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सड़क पर जन्मदिन या कोई निजी कार्यक्रम करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सभी जिलों के एसपी को इसका कड़ाई से पालन कराने को कहा गया था। बलरामपुर जिले में इस आदेश का पालन नहीं हो रहा।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में कृषि मंत्री राम विचार नेताम के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने सड़क पर केक काटकर जमकर उत्सव मनाया। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वहीं, कांग्रेसियों ने इस पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस जिला प्रवक्ता और ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि मुख्य सचिव के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। बताया गया कि 1 मार्च को मंत्री रामविचार नेताम का जन्मदिन था। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।