रायपुर । रायपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस रोड किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। वेंकटनगर और खैरझिठी गांव के पास ये एक्सीडेंट हुआ। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर मौत हो गई। 23 यात्री घायल हैं। यात्रियों के मुताबिक बस में 32 से 33 लोग सवार थे।
रायपुर से रात 11 बजे महिंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस से कई यात्री प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए निकले। रात भर सफर तय कर सुबह लगभग 5 बजे के आसपास गौरेला पेंड्रा मरवाही पहुंचे। यहां रोड किनारे एक चाय दुकान पर बस ड्राइवर ने गाड़ी रोकी। सभी यात्री वहां फ्रेश हुए और चाय पी। यात्रियों के मुताबिक चाय दुकान पर बस का ड्राइवर बदल गया। रायपुर से जो ड्राइवर बस चलाकर आ रहा था, वो वहीं रुक गया। उसके बाद दूसरा ड्राइवर पेंड्रा से बस चलाने लगा। गाड़ी कुछ दूर आगे बढ़ी ही थी कि छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा पर जीरो बॉर्डर क्षेत्र में बस, कोयला से लोड खड़े ट्रेलर से टकरा गई।
इस सड़क हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम संतोष गुप्ता है, जो सुपेला भिलाई का रहने वाला है। बस चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। एक्सीडेंट के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम पेंड्रा रोड अमित बैक, एसडीओपी श्याम सिदार सहित मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घटना के बाद बस ड्राइवर फरार है।