रायपुर/धरसीवां । ग्राम पंचायत चारौंदा से सरपंच पद के लिए कांच के गिलास छाप चिन्ह के साथ किरण टिकेंद्र वर्मा चुनावी मैदान में उतरी हैं।
इस चुनाव प्रचार प्रसार में छत्तीसगढ़ी कलाकार मोना सेन ने किरण टिकेंद्र वर्मा का बढ़ चढ़ कर साथ दिया। साथ ही मोना सेन ने ग्राम वासियों से किरण टिकेंद्र वर्मा को वोट देने के लिए अपील की है ।
मोना सेन ने गांव की जनता को कोरोना काल याद दिलाते हुए कहा कि किरण टिकेंद्र वर्मा उसी परिवार से जिन्होंने आपका उस कठिन परिस्थिति में अपनी परवाह किए बिना साथ दिया था। वर्तमान एवं भविष्य में भी किरण टिकेंद्र वर्मा आपके साथ वैसे ही खड़ी रहेंगी और आपकी हर समस्या का समाधान करेंगी ।