रायपुर/धरसीवां । धरसीवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सारा गांव में 20 वार्ड है । पंचायती चुनाव वार्ड क्रमांक 8 से पंच पद पर राजेंद्र यदु ने विजय हासिल की है ।
वार्डवासियों का मिला साथ ,लगाया विजय तिलक
आपको बता दे कि वार्ड क्रमांक 8 से 2 प्रत्याशी पंच पद के लिए चुनावी रण में उतरे थे । जिसमें राजेंद्र यदु को वार्डवासियों ने विजय तिलक लगाकर जीत दिलाई।और अपना विश्वास जताया है। पंच पद पर राजेंद्र यदु की विजय से कार्यकर्ताओं और वार्ड में जोश और उत्साह का माहौल है।
“24×7” वार्डवासियों की सेवा में रहूंगा उपस्थित
नवनिर्वाचित पंच राजेंद्र यदु ने चर्चा के दौरान कहा कि अपने वार्ड में नल, जल, स्वास्थ्य और सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे । साथ ही कहा कि सरपंच के साथ मिलकर गांव को नशा मुक्त करूंगा । और वार्डवासियों की हर परेशानी में “24×7” उपस्थित रहूंगा ।