Tuesday, March 11, 2025
HomeBig Breakingपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED का छापा, 4 गाड़ियों में...

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED का छापा, 4 गाड़ियों में पहुंची टीम

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। उनके भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर आज (सोमवार) सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापे पड़े हैं।

कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई

बताया जा रहा है कि, छापा शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग पर पड़ा है। साथ ही यह कार्रवाई कोल लेवी और महादेव सट्टा ऐप से भी जुड़ी हो सकती है। फिलहाल ED की टीम कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाल रही है। इसके अलावा भिलाई के नेहरू नगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां भी ईडी की कार्रवाई चल रही है।

इस छापे के बाद भूपेश बघेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है कि, सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब कोर्ट में बर्खास्त कर दिया गया तो ED के मेहमानों ने पूर्व सीएम के घर पर दबिश दी है। इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, भाजपा के इशारे पर ईडी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर पहुंची है।

14 ठिकानों पर ED का छापा

जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है। भूपेश बघेल सहित कुल 14 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के यहां भी ईडी की टीम पहुंची है।

भूपेश के घर के बाहर समर्थकों की भीड़, कार्रवाई का विरोध

भिलाई के पदुमनगर स्थित भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं। ये सभी ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक प्रदेश के गृहमंत्री सवालों से घिरे हुए हैं, विधानसभा में सवालों का कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए भूपेश बघेल के खिलाफ ED का दुरुपयोग कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments