रायपुर । ” बिहार दिवस ” पर “एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम ” पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां बिहार के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। प्रवासी और स्थानीय बिहारी समाज के गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया और साथ ही भोज का भी आयोजन किया गया।
राजधानी रायपुर में यह कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के सभागार में किया गया । जहां भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बिहार से आए अतिथि आशुतोष सहित विधायक गण और जिला भाजपा अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण और बिहार समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा 22 मार्च को पूरे देश में ‘बिहार दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के विचार के अनुरूप “स्नेह मिलन कार्यक्रम” आयोजित किया गया। “बिहार दिवस ” पर छत्तीसगढ़ के पाँच से छह जिलों में यह कार्यक्रम तय किया गया था, राजधानी रायपुर , भिलाई, अंबिकापुर, बिलासपुर सहित अन्य जिलों में “बिहार दिवस” पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार बिहार दिवस के संबंध में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम” आगामी 22 से 30 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। सभी प्रमुख शहरों एवं क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जहाँ बिहार के प्रवासी बसे हुए हैं। सभी कार्यक्रम में स्थानीय और प्रवासी बिहारी समाज के सफल व्यक्तियों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सहभोज रखा गया। सहभोज में स्थानीय और बिहारी व्यंजन शामिल किए गए। कार्यक्रमों एवं भाषणों में भारतीय संस्कृति एवं इतिहास में बिहार के योगदान, बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों और आगामी विधानसभा चुनावों में प्रवासियों के सहयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। बिहार भाजपा के नेता भी इन सभी कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं, स्थानीय नेता और समाज के वरिष्ठ लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
बिहार दिवस पर स्नेह मिला समारोह में स्थानीय एवं बिहारी मूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। बिहार की संस्कृति, इतिहास, दर्शनीय स्थलों और विकासात्मक पहलुओं के बारे में एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
अनेकता में एकता का संदेश होगा भारत के सभी राज्यों में सभी राज्यों का दिवस मनाना बिहार दिवस से हुआ आगाज : संजय श्रीवास्तव
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने मंच से उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि ” बिहार दिवस ” स्नेह मिलन कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है जो अनेकता में एकता को चरितार्थ करने की पहल है राजनीतिक विरोधाभास के दीगर इसकी मूल भावना देश भर में जानी चाहिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा क्षेत्रवाद के माध्यम से पनपने वाली वैमनस्यता की भावना के समापन के लिए यह एक अनुकरणीय प्रयास है। आज बिहार दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है। ऐसे ही आगे छत्तीसगढ़ दिवस भी पूरे देश में मनाया जाएगा, जिससे राजनीतिक लोलुपता के चलते क्षेत्रवाद का मुद्दा बनाकर लाभ लेने की राजनीति पर लगाम लगेगा और अनेकता में एकता का संदेश पूरे देश में पहुंचेगा राज्य की सीमाएं हम भारतीयों को सांस्कृतिक परिवर्तन बदलाव का भान तो करवा सकती है परन्तु हम सब एक हैं और पूरे देश में छत्तीसगढ़िया हो या बिहारी वह पहले भारतीय की भावना ही ” एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन ” को चरितार्थ करती है ।
बिहार दिवस के माध्यम से देश बंधेगा एकता के मजबूत सूत्र में : बृजमोहन अग्रवाल
बिहार की धरती पवित्र और देश को महान विभूतियों को जन्म देने वाली धरती है। अंग्रेजों को 1912 में सबसे पहले बिहार राज्य की स्थापना करनी पड़ी थी। यह बिहार के वैभव और शक्ति का परिचायक है। देश को सबसे ज्यादा सैनिक देने वाले राज्य बिहार के लोग उच्च पदों पर आसीन है। बिहार के कर्मचारी देश के कारखानों की रीढ़ है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश के हर कोने में बिहार समाज का प्रत्यक्ष योगदान रहा है, चाहे बात निर्माण की हो या राष्ट्र सुरक्षा की या लोकसेवा जैसे महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित करने में बिहारी समाज का योगदान तो है ही, साथ ही सनातन धर्म की अमिट छाप बिहार और बिहारियों में स्पष्ट दिखाई देती है उन्होंने सभी को बिहार दिवस की बधाई दी।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह, विधायक पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, सच्चिदानंद उपासने, जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री सत्यम दुआ, सहित बिहार प्रदेश के छत्तीसगढ़ में निवासरत वरिष्ठजन सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।