Home Big Breaking तिल्दा-नेवरा नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने ली शपथ,स्वच्छ, सुंदर और विकसित...

तिल्दा-नेवरा नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने ली शपथ,स्वच्छ, सुंदर और विकसित करने का लिया संकल्प

0
5

रायपुर । तिल्दा-नेवरा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिका तिल्दा-नेवरा में भाजपा को प्रचंड जीत मिली।

अध्यक्ष और पार्षदगणों ने ली पद की शपथ 

इसी कड़ी में सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने नगर व क्षेत्र के विकास की शपथ ली। इस दौरान नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा से भाजपा की नव-निर्वाचित अध्यक्ष चंद्रकला डॉ.खुमान वर्मा और पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया।

मंत्री टंकराम वर्मा ने दी बधाई

शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री टंकराम वर्मा ,धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, एवं मण्डल अध्यक्ष सहित पार्टी के सम्माननीय कार्यकर्ता गण उपस्थित थे और सभी जनप्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण करने की बधाई दी।

विधायक शर्मा ने कहा-जहां के विधायक मंत्री हो वहां विकास में कमी नहीं हो सकती

इस अवसर पर धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं नगर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने नगर के विकास और समृद्धि के लिए भाजपा सरकार को अपना समर्थन दिया। यह जनादेश हमें नगर की अधोसंरचना, मूलभूत सुविधाओं और जनहित की योजनाओं को सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है। जहाँ के विधायक यदि मंत्री हो उस नगर के विकास में कोई कमी नही हो सकती ।

ट्रिपल इंजन की सरकार बनायेगी तिल्दा-नेवरा को करेगी विकसित

अब हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार बनायेगी तिल्दा-नेवरा को स्वच्छ, सुंदर,विकसित| नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व हमने हमर संकल्प पत्र एवं पार्टी नेतृत्व में अटल संकल्प पत्र में कई महत्वपूर्ण संकल्प किए हैं। जिस पर जनता ने अपने विश्वास की मुहर लगाकर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनाई है। अब हम सभी जनप्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी है कि उन संकल्पों को हम धरातल पर लेकर आए जिसमें आप सभी नगरवासियों के सुझाव और मार्गदर्शन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि सभी जनप्रतिनिधि भी अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से पालन करेंगे।

14 महीने में भाजपा की सरकार ने मोदी की गारंटी को किया पूरा

शर्मा ने कहा कि विगत 14 महीनों में भाजपा की सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है। अब यह अवसर हमें मिला है कि डबल इंजन भाजपा सरकार की कुशल नीतियों, विकास कार्यों और जन कल्याण के प्रति समर्पित योजनाओं को ट्रिपल इंजन की रफ्तार से हमारे नगर व गांव तक पहुंचाएं। वहीं नव-निर्वाचित अध्यक्षों और सभी पार्षदों को मिलकर अपने वार्ड, क्षेत्र व नगर का विकास सुनुश्चित करेंगे और समृद्ध तिल्दा- नेवरा के संकल्प को पूरा करेंगे।

मैं सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सफल कार्यकाल एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता हूँ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here