संसद शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन सुबह 11 बजे शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. मेरठ से सांसद अरुण गोविल पहली बार संसद में अपना विषय उठा रहे थे. उनका संबोधन बाधित किया. स्पीकर ओम बिरला सांसदों को समझाते रहे, लेकिन शोर कम नहीं हुआ. इसके बाद 12 बजे तक सदन स्थगित करना पड़ा. इससे पहले वक्फ (संशोधन) विधेयक पर JPC की बैठक हुई. सुबह 10 बजे खरगे के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक की मीटिंग हुई. जिसमें राहुल गांधी समेत कई नेता उपस्थित रहे. अजमेर में हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की याचिका पर कोर्ट फैसला सुनाएगी. याचिका में दावा किया है कि अजमेर दरगाह में एक पवित्र शिव मंदिर है. अब कोर्ट तय करेगा कि विष्णु गुप्ता की याचिका आगे सुनवाई के लायक है या नहीं. वहीं बाबा बागेश्वर पदयात्रा श्री राम पैलेस और शारदा महाविद्यालय घुघसी होते हुए आगे बढ रही है. लखनऊ में संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक में कई नेता मौजूद हैं.’
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ‘अडानी मुद्दे पर पीएम मोदी की चुप्पी से यह बेहद स्पष्ट हो जाता है कि मोदी सरकार कुछ छिपा रही है. ऐसे में अगर अमेरिका की कोई जांच एजेंसी किसी कंपनी पर इतना गंभीर आरोप लगाती है, तो ये भारत सरकार की जिम्मेदारी बनती है.’ जांच में शामिल होने के लिए लेकिन आज जो पूर्ण सन्नाटा हम देख रहे हैं वह सन्नाटा नहीं है, यह आवाज है और यह आवाज देश की जनता सुन रही है.’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार अडानी को बचा रही है. उन्हें जेल होनी चाहिए. राहुल गांधी ने अडानी की अरेस्टिंग की मांग दोहराई है.’