WhatsApp के इस नए फीचर ने मचाया धमाल, तुरंत कर लें अपडेट

0
115

कोरोना महामारी के बीच बीते डेढ़ साल में वीडियो कॉल का चलन बढ़ चुका है। ऐसे में अब वॉट्सएप (Whatsapp) ने अपने वीडियो कॉल में ऐसे नये फीचर जोड़े हैं जिसकी तारीफ सभी यूजर्स कर रहे हैं। अभी Whatsapp पर अधिकतम 8 लोगों एक साथ वीडियोकॉल में शामिल हो सकते हैं। अब यूजर्स अब ग्रुप पर चल रही ऑनगोइंग कॉल्स में शामिल हो सकेंगे। पहले समय पर ज्वाइन करने पर यूजर्स ग्रुप कॉल या ऑडियो कॉल मिस कर देते थे, वो बाद में भी ग्रुप में बाद में भी जुड़ सकेंगे।

बीच में ज्वाइन कर सकते हैं ग्रुप कॉल

यानी अगर किसी को कॉल आती है और वह वो कॉल मिस कर देता है, अगर कॉल चल रही है तो वह इस ग्रुप वीडियो या वॉयस कॉल को बीच में जॉइन कर सकता है। अगर कॉल अभी भी जारी है तो आप कभी आप ड्रॉप-ऑफ (drop off) करके दोबारा जॉइन कर सकते हैं।

पहले होती थी परेशानी

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले WhatsApp ने यह सुविधा मुहैया कराई है। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी हो सकता है जिन्हें ग्रुप वीडियो कॉल या वॉयस कॉल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। कई बार बीच में कॉल कट करना पड़ता है लेकिन दोबारा जॉइन करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता था। इसी जरूरत को ध्यान में रखेत हुए कंपनी ने इस फीचर को लॉन्च किया है यूजर्स अब आसानी से कॉल टैब में जाकर के मिस हुए वॉयस या वीडियो कॉल को जॉइन कर सकते हैं।

ऐसे कर सकते ज्वाइन

कंपनी ने कहा है कि कॉल इन्फो स्क्रीन भी दिखाई देगा। जहां आप यह जान सकते हैं कि कितने लोग कॉल पर हैं और किसे इनवाइट किया गया था लेकिन उन्होंने जॉइन नहीं किया है। अगर आप ignore पर क्लिक करते हैं तो आप कॉल टैब के जरिए दोबारा कॉल जॉइन कर सकते हैं। कंपनी ने जॉइनेबल कॉल को रोलआउट करने की शुरुआत कर दी है।

जारी ग्रुप कॉल में कैसे हों शामिल

अगर आपने ग्रुप वॉयस या वीडियो कॉल को इग्नोर किया है, तो आपको व्हाट्सएप पर ग्रुप चैट से सीधे कॉल में शामिल होने का विकल्प दिखाई देगा। यूजर्स को एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा, जिसमें उस ग्रुप में कितने लोग शामिल उनके नाम के बजाय ग्रुप का नाम दिखाई देगा। स्क्रीन पर जॉइन का बटन दिखाई देगा जिसके जरिए आप जुड़ सकते हैं।