मौसम: छत्तीसगढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश के आसार, वज्रपात की भी संभावना

0
221

रायपुर। जगदलपुर और रायपुर में पहुंचने के साथ मानसून अब आने वाले दो दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो जाएगा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रविवार 13 जून को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। हालांकि अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

शनिवार सुबह से ही राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि दोपहर को धूप भी निकली और दोपहर बाद बादल फिर छा गए। इसके चलते मौसम में थोड़ी ठंडक बनी रही। राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा।वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजनांदगांव जिले का 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बन रहा सिस्टम

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तरी उड़ीसा तट और पश्चिम बंगाल के तट के ऊपर स्थित है। इसके अधिक प्रबल होकर आने वाले दो से तीन दिनों में उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है। मानसून के और आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां ही बनी है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472