उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, कोविड-19 से बचाव के सारे संसाधन

0
95

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। प्रदेश की नौगांव सादात, बुलंदशहर, टुंडला, बांगरमऊ, घाटमपुर, देवरिया तथा मल्हनी सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है। वोट शाम 6 बजे तक पढ़ेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है और अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

कोविड-19 महामारी के समय प्रदेश में पहली बार हो रही इस चुनावी वायद में कुल 24,34,368 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट और 5492 वीवीपैट तैयार किए गए हैं।

उपचुनाव के लिए 1754 मतदान केंद्र और 3655 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान के लिए 5127 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट और 5492 वीवीपैट तैयार किए गए हैं।

मतदान केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल सुनिश्चित कराने के लिए थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, दस्ताने, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन और पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। मतदान स्थल पर हर मतदाता की थर्मल स्कैनर की जा रही है।

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों समेत सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472