VIRAL VIDEO:कलेक्टर भूले मर्यादा,सरेराह युवक को मारा थप्पड़

0
172

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को पुलिस वाले डंडे से पीट रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इस बीच कलेक्टर रणवीर शर्मा भी मौजूद हैं, जो कह रहे हैं…देख रहे हो…इसके बाद बोल रहे हैं. मारो-मारो. इसके बाद पुलिस के जवान एक के बाद एक लड़के पर लाठियां बरसाने लगते हैं.

रायपुर । सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा का एक वीडियो शनिवार को तेजी से इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। इसमें कलेक्टर एक युवक का मोबाइल लेकर जमीन पर पटकते नजर आते हैं। इतना ही नहीं युवक को एक थप्पड़ मार कलेक्टर उस ओर इशारा करते हैं जिधर अधिकारी कर्मचारियों के साथ सुरक्षा गार्ड रहता है।

कलेक्टर का इशारा समझते ही सुरक्षा गार्ड दौड़ कर आता है और युवक की डंडे से पिटाई शुरू कर देता है। साथ में मौजूद एक दूसरा पुलिसकर्मी भी युवक की डंडे से पिटाई करता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर तरह-तरह के कमेंटस आ रहे हैं। वीडियो में युवक यह कह रहा है कि कोरोना टेस्ट कराने गया था। युवक के हाथ में एक कागज भी है जिसे वह बार-बार दिखाने की कोशिश कर रहा है।

वाट्सएप ग्रुप में कलेक्टर ने माफी मांगी

सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने वायरल वीडियो के बाद उठ रहे सवालों पर एक वाट्सएप ग्रुप में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। कलेक्टर रणवीर शर्मा ने लिखा है, मैं आज के अपने व्यवहार से शर्मिंदा हूं। मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। मेरा किसी को अपमानित करने का इरादा नहीं था।

आज सूरजपुर जिला समेत पूरा छत्तीसगढ़ कोविड महामारी से जूझ रहा है। हम सभी शासकीय अमला दिन रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि इस महामारी से सबको बचाया जा सके। मेरे माता-पिता और मैं खुद कोविड संक्रमण से ग्रसित हो गए थे। माताजी अभी भी पाजिटिव हैं। वीडियो में जो व्यक्ति है उनकी आयु 23 वर्ष है। मैं आप सभी से पुन: माफी मांगता हूं।

एक ट्विटर यूजर ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. साथ ही लिखा कि मास्क लगाए लड़के पर लाठी मारना और 13 वर्ष का बच्चा जो मेडिकल से दवाई ले रहा हो, उसे डंडे से मारना ये सख्ती नहीं बल्कि शक्ति का प्रदर्शन है.

इस मामले में स्पेशल DGP आरके विज ने रीट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि डंडा मारने से बचना चाहिए था, जबकि IPS दीपाशुं काबरा ने कहा कि मामले की सत्यता की जांच कराएंगे.

अब बचाव की मुद्रा में

कलेक्टर रणवीर शर्मा के साथ निकले पुलिस और प्रशासनिक अमले का कई और वीडियो वायरल हुआ है। एक चौक पर तो कलेक्टर की मौजूदगी में बाइक सवार की डंडे से इतनी जोर पिटाई हुई कि वह जमीन पर बैठ गया। बाइक चालक तेजी से वहां से भाग गया। एक साथ कई वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर रणवीर शर्मा अब पूरी तरह से बचाव की मुद्रा में आ गए हैं।

वाट्सएप ग्रुप में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। इसमें कोरोना से स्वस्थ होकर लौटने के बाद भी शारीरिक तकलीफ का जिक्र करते हुए वे अपने व्यवहार के लिए खेद जताते सुने जा सकते हैं। सार्वजनिक रूप से खेद जताने का यह वीडियो कलेक्टर ने खुद जारी किया है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472