कांग्रेस का विकास पड़ा भाजपा पर भारी

0
117

 

रायपुर। विकास उपाध्याय ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के बयान पर सीधा हमला किया है। विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मुकरने की प्रथा नहीं है।भाजपा के तमाम नेता भूपेश सरकार के कार्य प्रणाली से पूरी तरह नतमस्तक है। उनके पास और कोई मुद्दा नहीं होने की वजह से राजभवन को मुद्दा बनाकर केंद्र में बैठे उनके आकाओं को सक्रियता का आभास दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भाजपा के अध्यक्ष सहित तमाम नेताओं द्वारा बार-बार राजभवन और कानून व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे बातों पर सीधा हमला किया है और कहा है कि वह सरकार किसी पर मामले पर मुकदमे या तथ्य से हटकर कार्य नहीं करती है । पूरे देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जो चुनावी घोषणा पत्र में उल्लेखित वादों को एक के बाद एक पूरा करते जा रहा है। आज पूरे प्रदेश में हर वर्ग के लोग भूपेश सरकार का गुणगान कर रहे हैं। किसान बिल को लेकर भाजपा के लोग बैकफुट पर आ गए हैं। उनके पास कहने और करने का कोई मुद्दा नहीं है।तो जोर जबरन राज्यपाल अनुसुइया उइके को जो कि संवैधानिक पद पर हैं राजनीति में घसीट अपनी रोटी सेकने में लगे हैं।

विकास उपाध्याय ने कहा गृहमंत्री का राजभवन बैठक में ना जाना राज्यपाल का किसी तरह का अपमान करना नहीं है।इसलिए कि यह बैठक राज्यपाल के संवैधानिक सम्मान में राज्य सरकार द्वारा बुलाई गई थी, जो आगे कभी भी हो जाएगी।नेताओं के पास और कोई काम नहीं जो देश है क्या प्रदेश हित को लेकर कोई सुझावात्मक बयान जारी करें।उनके कार्यकाल में जितनी हत्याएं व प्रशासनिक अक्षमता की वजह से मानवीय घटनाएं घटित हुई, छत्तीसगढ़ के लोग इसके गवाह हैं।सरकार में शांति और स्वच्छ वातावरण पूरे देश में बना है उसे बेवजह तूल देकर भाजपा के लोग मुद्दा बना रहे हैं।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472