विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा

0
353

रायपुर । भारतीय राष्ट्रध्वज अपने आप में ही भारत की एकता, शांति, समृद्धि और विकास को दर्शाता हुआ दिखाई देता है।तिरंगा झंडा हमारी आन बान और शान का प्रतीक है । झंडे को संभालने और प्रदर्शित करने के अनेक परंपरागत नियमों का पालन करना चाहिए। राष्ट्रध्वज का चित्रण, प्रदर्शन, उल्टा नहीं हो सकता और ना ही इसे उल्टा फहराया जा सकता है।

कुछ एक परिस्थितियां इस प्रकार हो जाती हैं कि राष्ट्रध्वज कहीं पर फस जाता है। ऐसा ही कुछ माजरा आज स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर पर दिखाई दिया।

जिस पर एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश आर सहाय से जब बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि “आज दोपहर मेरी टीम ने देखा कि हमारा प्यारा झंडा किन्ही कारण सही ढंग से नहीं फहरा रहा है। साथ में ही एक एयरपोर्ट के शुभचिंतक ने भी यही सूचना हमें व्हाट्सएप के जरिए भेजी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए झंडे को तुरंत सही कर दिया है ।”

 

 

 

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472