विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू,कई मुद्दों को लेकर गरमाएगा सदन

0
285

रायपुर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। 30 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कुल सात बैठकें होनी है। सत्र में सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने कुल 961 सवाल लगाएं है। इस सत्र में जमकर हंगामा होने के आसार है। सदन में किसान और कोरोना का मुद्दा गरमा सकता है।

प्रश्नकाल में पहला सवाल किसानों के पंप कनेक्शन से जुड़ा हुआ है, जिसका जवाब ऊर्जा विभाग की कमान संभाल रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देंगे। वहीं, कोरोना की वजह से प्रदेश में हो रही मौत को लेकर विपक्ष की तरफ से ध्यानाकर्षण की सूचना दी गई है। सोमवार को सदन में इस पर भी चर्चा के साथ ही सवाल-जवाब भी हो सकता है।  शेष पढ़ें विज्ञापन के बाद…..

Advertisement



सदन की सात बैठके होंगी

सत्र के दौरान सदन की सात बैठकें होंगी। इस लिहाज से सत्र छोटा है, लेकिन कामकाज के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सत्र के दौरान सरकार चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। अब तक की स्थिति में इसके तीन हजार करोड़ के होने का अनुमान है।

अनुपूरक बजट मंगलवार या बुधवार को सदन में पेश किए जाने की संभावना है। इससे पहले अगस्त में सरकार ने करीब तीन हजार आठ सौ करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट पेश किया था। सत्र के दौरान कुछ नए और कुछ संशोधन विधेयक भी सरकार सदन पटल पर रख सकती है। इसमें पत्रकार सुरक्षा कानून और मंडी शुल्क संशोधन शामिल है।

किसान और धान खरीदी पर गरमाएगा सदन

सदन के अंदर विपक्षी पार्टियां धान-किसान, कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकती हैं। इस दौरान धान और किसान को लेकर सदन के गरमाने के आसार हैं। प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसको रणनीति भी बनाई है। धान बेचने वाले किसानों का पंजीकृत रकबा कम करने और किसानों के आत्महत्या के मुद्दे पर विपक्षी सरकार को घेरने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि सरकार और सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी भी विपक्ष के सभी वार का करारा जवाब देने की तैयारी कर चुकी है।

डॉ. ध्रुव पहली बार होंगे सदन की कार्यवाही में शामिल

मरवाही से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक डॉ. केके ध्रुव शीतकालीन सत्र में पहली बार सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे। मरवाही हुए उपचुनाव का परिणाम पिछले महीने घोषित हुआ था। डॉ. धु्रव 20 नवंबर को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ले चुके हैं।

Advertisement



 

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472