वीडियो:सिंधु बॉर्डर पर पत्थरबाजी, स्थानीय लोगों और किसानों में झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और दाग़े आंसू गैस के गोले

0
196

नई दिल्‍ली । दिल्ली के तमाम बॉर्डरों पर एक बार फिर से हलचल बढ़ गई है। सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ हंगामा किया है। यहां तक कि स्थानीय लोगों ने किसानों पर पथराव भी किया। पथराव कर रहे लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले तक छोड़े गए।

सिंघु बॉर्डर पर स्थानीय लोगों का समूह विरोध स्‍थल पर इस क्षेत्र को खाली करने की मांग कर रहा है। सिंघु बॉर्डर पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनकारी किसानों से जगह खाली करने का अल्टीमेटम दिया था।

पुलिस ने यहां पर पहुंचे मौजूद लोगों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई बात नहीं बनी।

इसके बाद किसानों और स्‍थानीय लोगों में पत्‍थरबाजी शुरू हो गई है, जिसको रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए।

दोनों तरफ से हुई इस पत्‍थरबाजी में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को भी चोटें आई हैं। अलीपुर के एसएचओ को भी इस झड़प में चोटें आई है। मिली जानकारी के अनुसार, उनके ऊपर तलवार से हमला किया गया, जिसके बाद उनके हाथ में चोट आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर नरेला और बवाना से स्‍थानीय लोग आए थे, जिनको बाद में पुलिस ने धकेलकर पीछे कर दिया है। हालांकि अब पुलिस किसानों की तरफ चली गई है और मामले को शांत कराया जा रहा है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472